सीतापुर, सितम्बर 26 -- सिधौली। सिधौली कोतवाली इलाके के ग्राम रामनगर मजरा असोधन निवासी रामचंद्र पुत्र महावीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो बुधवार की बाजार को कुंवरगड्डी चौराहे पर किसानों से बेचा जाने वाला फुटकर अनाज खरीदने का काम करता है। पीड़ित रोड के किनारे पल्ली बिछाकर अनाज खरीदने का काम कर रहा था। उस समय दिन के लगभग पौने चार बजे के समय पेशाब करने चला गया था। जब लौट के आया तो देखा कि झोले में रखे आठ हजार रुपया चोरी हो गया। कुछ लोगों ने वहां पर बताया कि दो लोग बाइक पर सवार दुकान के पास खड़े थे वहीं लोग रुपए लेकर सिधौली की तरफ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...