रुद्रपुर, अगस्त 3 -- रुद्रपुर। बाइक सवारों ने एक युवक की गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विकास आनंद पुत्र ओमप्रकाश आनंद निवासी नई बस्ती पीलीभीत ने तहरीर में बताया कि 6 जुलाई की रात वह अपने साथी मनोज के साथ कार से रुद्रपुर से पीलीभीत जा रहा था। रास्ते में वार्ड नंबर 11, संजय नगर खेड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास एक आइसक्रीम की दुकान पर रुका। उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक ने उसके गले पर झपट्टा मार दिया। इसके बाद दोनों युवक बाइक से भाग निकले। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...