अलीगढ़, सितम्बर 22 -- बाइक सवारों ने छात्र को उठाया हंगामा देख छोड़कर भागे अतरौली, संवाददाता। नगर के मौहल्ला चौधरियान से कक्षा चार का छात्र गत 16 सितंबर को दोपहर दो बजे कॉपी लेने गया था। अचानक बाइक पर सवार तीन लोगों ने बालक को गले का कालर पकड़कर बाइक पर बैठा लिया मगर छात्र के हंगामा करने पर वह कुछ दूरी पर जाकर बालक को छोड़कर फरार हो गये। बालक ने अपने परिवार के लोगों को बताया तो हड़कंप मच गया। जांच-पड़ताल की गयी तो आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरे में बालक को ले जाने की वारदात कैद हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो को पकड़ लिया है। मोहल्ला चौधरियान निवासी सुभाष पुत्र हरी सिंह का पुत्र 10 वर्षीय हिमांशु अपने भाई सागर के साथ कॉपी लेने गया था। इसी दौरान बालक बाइक सवार हिमांशु को जबरन शर्ट का कॉलर उठाकर बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगे कुछ ही दूर...