अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के बेगमबाग में बाइक सवार युवकों ने एक छात्रा से छींटाकशी कर दी। घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में आरोपियों ने माफी मांग ली। जानकारी के अनुसार एक छात्रा स्कूल ड्रेस में घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पीछा करते हुए आए और कमेंट किया। इस पर छात्रा ने विरोध करते हुए गालीगलौज तक कीं। इसके बाद आरोपी युवक वापस भाग गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। छात्रा ने घर आकर अपने भाई से शिकायत की। भाई ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह असफल रहा। लेकिन, बाद में किसी तरह युवकों का पता लगाया गया। सामने आने पर युवकों ने माफी मांग ली। थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार इस त...