फिरोजाबाद, मई 28 -- पुराने विवाद में अधिवक्ता में मिलने जा रहे युवक को तीन युवकों ने घेरकर पीटा। सरेराह चाकू से हमला भी बोल दिया। लोगों की भीड़ जुटी तो आरोपित मौके से भाग निकले। नगला बासठ निवासी प्रदीप कुमार अपनी मां के साथ अधिवक्ता से मिलने जा रहा था। आरोप है कि भारत टॉकीज के निकट स्पलेंडर बाइक पर तीन लोग आए। इनके मुंह ढंके हुए थे तथा हाथ में लाठी-डंडे एवं चाकू थे। आरोपियों ने बाइक में लात मारकर प्रदीप की बाइक को गिरा दिया। इसके बाद लात-घूंसों से मारपीट करते हुए कहा कि कोर्ट कचहरी बहुत जाने लगा है, आज तेरा किस्सा खत्म कर देते हैं। जेब से एक चाकू निकाल कर प्रदीप की छाती पर हमला किया, लेकिन प्रदीप के हट जाने के कारण चाकू उसके कंधे में लगा। छाती पर भी चाकू से निशान बन गया। एसएसपी के आदेश पर थाना रसूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ...