लखनऊ, मई 1 -- सुशांत गोल्फ सिटी के जलसा तिराहे पर गुरुवार को बिना हेलमेट लगाए एक बाइक पर तीन लोगों को फर्राटा भरते देख पुलिसकर्मियों ने रोका तो वे अभद्रता करने लगे। पुलिसकर्मियों ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी गोसाईंगंज की तरफ से एक बाइक पर आए तीन लोगों को बिना हेलमेट बैठा देख पुलिसकर्मियों ने रोका था। काफी समझाने पर भी वे नहीं माने और अभद्रता करने लगे। उनकी पहचान बाराबंकी के लोनीकटरा निवासी रंजीत, संदीप और रोहित के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...