बिजनौर, जुलाई 26 -- शहर कोतवाली के गांव बकली में एक आठ वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। बाइक सवार दो युवकों ने उसको जबरन उठाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे किसी तरह उनकी गिरफ्त से छूटकर भाग निकला। घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस सूचना के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। शहर कोतवाली के गांव बकली निवासी सतपाल का पुत्र शिव (8 वर्ष) गुरुवार शाम पसस की दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह दुकान से कुछ ही दूरी पर पहुंचा, एक बाइक आकर उसके पास रुकी। बाइक पर सवार दोनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इससे पहले कि शिव कुछ समझ पाता, उनमें से एक युवक ने उसके मुंह पर नशीला रुमाल रख दिया और जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा। गनीमत रही कि नशे का असर ज्यादा गहरा नहीं हुआ और शिव ने खुद को छुड़ाकर दौड़ लगा दी। वह किसी त...