मैनपुरी, फरवरी 17 -- तेरहवीं के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे कार सवारों को बाइक सवारों ने रुकवा लिया और जमकर मारपीट करके लूटपाट की। 44 हजार की नकदी, सोने की चेन और अंगूठी बाइक सवारों द्वारा लूटे जाने का आरोप लगाया गया और पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुकपुर निवासी सुरजीत पुत्र सुरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 16 फरवरी को वह अर्टिगा कार से उरथान में बालकराम की मां की तेरहवीं कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था। उसके साथ मोहित, अनिल, मोनू भी थे। जैसे ही रेलवे क्रासिंग के निकट रात 8:30 बजे वह पहुंचा तभी दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने कार को रुकवा लिया और इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उससे 44 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, अंगूठी, मोब...