नोएडा, नवम्बर 17 -- बाइक सवारों ने कंपनीकर्मी का मोबाइल फोन छीना नोएडा। मेरठ के शाहपुर गांव निवासी अभिषेक सोम 14 नवंबर की रात सेक्टर-63 स्थित ऑफिस के बाहर घूमने निकले थे। इसी बीच वह मोबाइल फोन पर बात करने लगे, तभी एक बाइक पर सवार बदमाश आया और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पीड़ित का कहना है कि वह बाइक का नंबर नहीं देख सके। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ----- अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बहलोलपुर अंडरपास के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जिला एटा के ढकपुरा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ----- मादक पदार्थ की तस्करी में एक गिरफ्तार नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस...