मैनपुरी, जुलाई 1 -- रिश्ते की साली के लिए लड़का देखने जा रहे तीन बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर मौत हो गई, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मैनपुरी घिरोर मार्ग पर बिघरई के निकट यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना मंगलवार शाम 3 बजे की है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी 40 वर्षीय रवि कठेरिया पुत्र देवेश कठेरिया अपने साथी गुलाब बाग निवासी रमन पुत्र नारायण तथा शिवनगर रामलीला मैदान निवासी महेंद्र पुत्र अनोखे लाल के साथ बाइक से रिश्ते की साली के लिए लड़का देखने घिरोर की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक मैनपुरी घिरोर मार्ग पर ग्राम बिघरई के नजदीक पहुंची तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रवि और महेंद्र की मौके पर मौत हो गई। रमन गंभीर रूप से घाय...