गोंडा, अक्टूबर 4 -- रुपईडीह, संवाददाता। खरगूपुर थानाक्षेत्र में राम बाजार के पास शनिवार को मोरंग लदे डंपर ने बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दी। इसके बाद डंपर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से पीएचसी रुपईडीह पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक डॉ. जितेंद्र मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रेफर कर दिया। खरगूपुर थाना क्षेत्र में आर्यनगर-महाराजगंज मार्ग पर हादसा राम बाजार के पास हुआ। करनैलगंज की तरफ से मोरंग लादकर जा रहे डंपर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवारों को ठोकर मार दिया। इसके बाद डंपर हुए सड़क के नीचे खाई में चला गया। हादसे के बाद मौका पाकर चालक डंपर छोड़ भाग गया। ...