हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 29 अक्टूबर को धनौरी पौधशाला के पास हुआ था हादसा राठ, संवाददाता। उन्नीस दिन पहले कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है राठ कस्बे के मियांपुरा मोहल्ला निवासी देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उसका छोटा भाई निर्देश कुमार सक्सेना अपने ममेरे भाई प्रशांत भूषण सक्सेना निवासी झंडा बाजार सरीला के साथ गत 29 अक्टूबर की रात व्यापार के सिलसिले में निवादा गये थे। रात में जब दोनों बाइक सवार घर आ रहे थे। बाइक प्रशांत भूषण चला रहा था। बाइक सवार जब धनौरी पौधशाला के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। निर्देश का मोबाइल भी वहीं पर गिर गया। हादसा के बाद चालक कार लेकर भा...