बागपत, मई 19 -- मेरठ खिवाई निवासी आश महोमद ने दोघट थाने तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई आरिफ, मोमिन इदरीश पुर गांव से सीसी का कार्य कर वापस अपने गांव लौट रहे थे जैसे वह इदरीश पुर से निकलते तो सामने से आ रही कार टक्कर मार आरिफ के ऊपर से कार उतार दी। जिससे बाइक सवार आरिफ, मोमिन ने विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के डायल 112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके से कार व चालक को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...