अलीगढ़, जून 25 -- अतरौली, संवाददाता। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक टेम्पो चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार घायल हो गए। एक अन्य सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। अलीगढ़ के गांव मुकुंदपुर निवासी रिंकू किराए पर टेंपो चलाता है। दुबे का पड़ाव स्थित एक फोटो वाले की दुकान से सामान नरौरा जाना था। सामान रिंकू ने अपने टेंपो में भर लिया और सामान को पहुंचाने के लिए फोटो ग्राफर ने अपनी दुकान पर काम करने वाले देवेंद्र निवासी नौरंगाबाद को टेंपो में बैठा दिया। जैसे ही टेंपो गांव जमालगढ़ी के निकट पहुंचा तभी दो बाइक वाले ओवरटैक करते समय आपस में भिड़ गए। इनसे बचने के लिए टेंपो का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और टेंपो पलट गया। इसमें दबकर देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकू व बाइक सवार दिनेश पुत्र हुकम सिंह और रुपेश पुत्र रामप्रकाश निवासीगण चौमु...