सीवान, जुलाई 14 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली गांव के समीप रविवार की सुबह एक बाइक के आगे अचानक नीलगाय कूदने से एक ही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अवस्था में किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दोनों युवक यूपी के बताए जाते हैं। जो गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण कुछ भी बोलने में असमर्थ थे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार दो युवक पचरुखी से सीवान की तरफ जा रहे थे। तभी जसौली गांव के समीप उनके बाइक के आगे अचानक नीलगाय कूद पड़ी। परिणामस्वरूप उनकी बाइक नीलगाय से टकराने से दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अचेत अवस्था में इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों क...