मेरठ, जुलाई 19 -- मवाना के मोहल्ला तिहाई में मंगलवार देर रात तेज बाइक चलाने का विरोध करने पर युवक को बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी थी। शुक्रवार दोपहर घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ला तिहाई निवासी सुनील मंगलवार रात 8:30 बजे अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज गति से बाइक लेकर वहां से गुजर रहे थे। सुनील ने तेज बाइक चलाने का विरोध किया तो बाइक सवार युवकों ने सुनील को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में सुनील को मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनील की पत्नी आरती ने मवाना थाने पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन से अस्पताल में भर्ती सुनील ने शुक्रवार ...