रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- सितारगंज। अज्ञात कारणों से बाइक सर्विस सेंटर में आग लग गई। इससे वहां रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गांव बाघौरी निवासी शाकिर अली पुत्र सफदर अली टिन शेड से बने कमरे में बाइक सर्विस सेंटर चलता था। सोमवार की मध्य रात्रि में को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसके पिताजी रात में वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब ग्यारह बजे अज्ञात कारणों से उसकी दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दर्ज कराई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी की दुर्गा सिंह भंडारी ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर नई मंडी स्थित स्टेशन से अग्निशमन वाहन को रवाना किया था। पांच अग्निशमन कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू ...