पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के भट्ठी मुहल्ला देवी मंडप रोड में बुधवार के रात में बाइक सटाने को लेकर उठ भी बाद में हुई मारपीट एवं चाकू बाजी में एक बालिक सहित दो नाबालिक जख्मी हो गए हैं।जिसमें हमीदगंज निवासी सूरज कुमार को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जबकि दोनों नाबालिग को नीजी अस्पताल में इलाज कर छोड़ दिया गया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि अब तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित टीओपी प्रभारी ने बताया कि रात में जख्मी युवक द्वारा फर्द बताया नहीं दिया गया था सुबह होने के बाद बिना डिस्चार्ज करायें चला गया है। जबकि दोनों नाबालिक ने बताया कि बुधवार के रात में कोयल नदी पार्क से घूम कर बुध...