मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में शुक्रवार सड़क पर बाइक सटने पर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें सादपुरा का शिवम कुमार घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर चलने के दौरान एक छात्र की बाइक से दूसरे छात्र की बाइक में ठोकर लग गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों गुट आमने-सामने आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक मारपीट हो चुकी थी। इसमें एक युवक को चोटें आई। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गय...