सहरसा, जून 27 -- सहरसा,सदर थाना क्षेत्र के गंगजला निवासी बाइक शो रूम मालिक अनुज कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने और नहीं देने पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि लल्टू कुमार उर्फ विशाल सिंह बीते 13 जुन को दोपहर दो बजे आजाद चौक गंगजला समीप आकर धमकी दिया कि मुझे रंगदारी के रूप में 10 लाख रूपये दो नही तो तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगें।साथ ही बोला कि यदि सहरसा में व्यवसाय करना है तो प्रत्येक महिना एक लाख रूपया पहुंचाओ नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके बाद उसी दिन मेरे ममेरे भाई पतरघट जम्हरा निवासी दुर्गेश कुमार उर्फ लड्डू सिंह को भी दूरभाष के माध्यम से फोन कर बोला कि तुम अपने ममेरे भाई अनुज कुमार सिंह बोल दो कि 10 लाख रूपये रंगदारी दे देगा नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा।पीड़ित ने बताया कि वे इस प्रकार की धमकी ...