लखनऊ, सितम्बर 15 -- काकोरी, संवाददाता। क्षेत्र के शिवरी में मोहान रोड स्थित हीरो बाइक शोरूम में रविवार रात छत के रास्ते घुसकर चोरों ने 1 लाख रुपये की नकदी सहित लाखों का माल चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। राजाजीपुरम पाल तिराहा निवासी रोहित साहू का काकोरी के शिवरी में मोहान रोड के किनारे श्रीहरि ऑटोमोबाइल के नाम से हीरो बाइक का शोरूम है। रोहित के मुताबिक रविवार रात चोर शोरूम के बगल में बनी बिल्डिंग से छत पर आए और छत के दरवाजे को तोड़कर शोरूम में घुस गए। उसके बाद सर्विस एयर सेल्स के गल्ले को तोड़कर 1.18 लाख रुपये, एलईडी और सीसीटीवी का डीवीआर, 18 हेलमेट चोरी कर लिए। सोमवार सुबह नौ बजे जब मैनेजर अजय समेत मैकेनिक व अन्य स्टाफ शोरूम पहुंचा, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस की जांच में ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश च...