भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विभूति ऑटोमोबाइल्स प्रालि के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ने तिलकामांझी थाना में 51.95 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि कहलगांव के विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले और सन्हौला घोघा रोड में बाइक शोरूम के संचालक विभाष कुमार, उनके भाई और भाभी ने मिलकर धोखाधड़ी की। अमित ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने फेस्टिवल काउंटर खोलने का अनुरोध किया था। उसके बाद 12 जुलाई 2022 से 28 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न बाइक की बिक्री की गई। उस दौरान कुल 251 बाइक की बिक्री हुई जिसकी रकम 2.12 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा 44.63 लाख रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के भी थे। अमित का कहना है कि आरोपियों ने 207 बाइक के ही पैसे जमा किया जबकि 44 बाइक के पैसे नहीं जमा किए। उनका कहना है कि ...