उन्नाव, जून 30 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव के पास रविवार दोपहर बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में फैक्ट्री कर्मी की मौत और दो जख्मी हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले उदय भान सिंह के बाइस वर्षीय बेटा दीपक दही थाना क्षेत्र के पुरवा मार्ग पर गजौली गांव के पास स्थित ठेका से शराब लेकर बाइक से अपने साथी राहुल (17) पुत्र आदी के साथ गांव लौट रहे थे। इसी दरम्यान रायपुर मार्ग स्थित ओरहर गांव के पास बाइक मोड रहा था। तभी रायपुर बुजुर्ग गांव की ओर से आ रहे स्कूटी सवार विनोद सिंह पुत्र राधेश्याम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की ...