बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। कांटे-बस्ती मार्ग पर मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बनकसही चौराहे पर स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार आईटीबीटी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद स्कूटी छोड़कर चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान ने शव को तत्काल जिला अस्पताल के मर्चरी में भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के कलान गांव निवासी रत्नेश कुमार पांडेय (30) पुत्र त्रियुगी नारायण पांडेय आईटीबीटी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान थे। वह किसी काम से बस्ती शहर आए थे। घटनास्थल पर पहुंचे रत्नेश के रिश्तेदार मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के सिरौता निवासी अरुण कुमार शुक्ल ने उनकी पहचान की। रत्नेश सोमवार की शाम ओड़वारा के पास स्थित बनकसही चौराहे से...