मधुबनी, नवम्बर 28 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकाही गांव के निकट फुलपरास खुटौना सड़क पर शुक्रवार को मोटर साइकिल और साईिकल की आमने सामने की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कोडगिया टोल निवासी काशी साहू 55 वर्षीय साईिकल से कहीं जा रहा था कि सामने से एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमें काशी साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन फानन में लोगों ने उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने पुलिस दल बल के साथ अस्पताल पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में ...