श्रावस्ती, जुलाई 2 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। बाइक व साइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि एक गंभीररूप से घायल हो गया। थाना हरदत्त नगर गिरंट के गिरंट मिर्जापुर मार्ग पर जमुनही गांव के पास मंगलवार देर शाम को मोटरसाइकिल व साइकिल के आमने-सामने भिड़ंत में दोनों तरफ लोगों को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और एम्बुलेंस से साइकिल चालक 57वर्षीय नईमुल्ला खां निवासी हुसैन पुरवा मौजा बहबोलिया थाना रिसिया जनपद बहराइच तथा मोटरसाइकिल चालक 25 वर्षीय संदीप कुमार निवासी कटघरा भगवानपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। लेकिन साइकिल सवार नईमुल्ला खां को जिला अस्पताल भिनगा भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि घायल बाइक सवार का इलाज कराया जा रहा है। ...