सीवान, जून 26 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के माघर बाजार के पास एनएच 227 ए पर बुधवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में एक बुजुर्ग व दो युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए बसन्तपुर सीएचसी में भर्ती कराया। घायल साइकिल चालक सरसैंया गांव के बुजुर्ग महेश पासवान हैं। वहीं , दूसरी ओर बाइक चालक युवक माघर गांव के नूरे नजर व उनके भाई गुलाम साबिर शामिल हैं। दोनों घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि बुजुर्ग महेश पासवान अपने पोते को स्कूल से लाने के लिए साइकिल से माघर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाजार के पास यह घटना घटी। उनके पुत्र राजू पासवान दक्षिणी साघर सुल्तानपुर के ग्राम कचहरी के सचिव हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...