घाटशिला, जनवरी 12 -- बहरागोड़ा।बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा चौक के समीप एनएच 49 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहाँ दो बाइक और एक साइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर पारुलिया पंचायत के लालसाईं गांव निवासी बुद्धदेव दास अपनी बाइक से बहरागोड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खंडामौदा चौक के पास उन्होंने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही एक अन्य बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर नंदन जाना और दलपति जाना सवार थे।इस टक्कर की चपेट में साइकिल से अपने घर लौट रहे खंडामौदा पंचायत के दिघीव्रदा गांव निवासी पति-पत्नी भी आ गए। साइकिल सवार कमल नायेक और उनकी पत्नी भी इस ट्रिपल भिड़ंत का शिकार होकर सड़...