कोडरमा, नवम्बर 25 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढाब थाम के रास्ते में मंगलवार हुई बाइक व बोलेरो की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये। घायलों की पहचान मुकेश कुमार (25 वर्ष, पिता सहदेव प्रजापति), पिंटू कुमार (22 वर्ष, पिता सहदेव प्रजापति) व कुंदन कुमार (20 वर्ष, पिता राजदेव प्रजापति) के नाम शामिल हैं। वे सभी चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत के रहनेवाले बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार वे तीन युवक चंदवारा स्थित अपने किसी परिजन से मिलने आये थे। परिजन से मिलकर लौटने के दौरान थाम स्थित एक खदान के समीप बोलेरो से उक्त बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें उपरोक्त तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो को कुछ दूरी में छोड़कर फरार हो गया। घटना की घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंचकर घ...