भभुआ, नवम्बर 12 -- पहाड़ की घाटी में हुई दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को किया हायर सेंटर रेफर अधौरा थाना क्षेत्र के लेवा व दीघार गांव के रहनेवाले हैं दोनों घायल युवक (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। अधौरा-भगवानपुर पथ में मुसहरवा बाबा के पास बुधवार को बाइक और पिकअप की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र के दीघार गांव निवासी अमरेश यादव का पुत्र धीरज यादव और लेवा गांव निवासी शमसुद्दीन का पुत्र ताहिर अली शामिल हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें बेहतर इलाज कराने के लिए एंबुलेंस से बनारस लेकर चले गए। दोनों युवकों के पैर की हड्डी टूट गई है। बताया गया है कि दोनों बाइक सवार अधौरा की ओर से भभुआ आ रहे थे। मु...