जमुई, फरवरी 25 -- झाझा । निज संवाददाता एक बाइक एवं दो लाख रूपए नकद की मांग पूरी नहीं होने पर ब्याहता के हाथ-पैर बांधकर मारपीट करने व कमरे में बंद कर देने आदि के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना के तुंबापहाड़ गांव की है। इस क्रम में पीड़िता पूजा कुमारी,पति रविंद्र यादव के द्वारा पति के अलावा ससुर श्रवण यादव,सास मुनिया देवी,बविंदर यादव,रूपा देवी, व विनोद यादव को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदिका ने बताया है कि उसका विवाह बीते 2019 में हुआ था। पिता ने अपनी हैसियतके मुताबिक उपहार भी दिए थे। शादी के बाद उसे एक बच्ची हुई थी किंतु किसी कारणवश वह मर गई थी। बताया कि उसके बाद से पति व ससुराल वाले प्रताड़ित व मारपीट करने लगे थे। बकौल आवेदिका,पति ने कहा कि साथ रहना है तो पिता से एक बाइक व दो लाख नकद लाकर दो नहीं तो जा...