शामली, अक्टूबर 6 -- थाना आदर्शमंडी पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत दुकान से चोरी व बाइक चोरी की घटना का अनावरण करते हुये एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई बाइक व चोरी का सामान बेचकर प्राप्त नगदी बरामद हुई है। गत 10 सितंबर को क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी उदयवीर पुत्र हरपाल की मुंडेट रोड़ स्थित दुकान का शटर तोड़कर चोर द्वारा एलईडी व नकदी चोरी कर ली थी। वही गत 2 अक्टूबर को गांव झाल निवासी विनोद कुमार पुत्र कालीराम की बाइक को विवेक विहार से चोरी कर लिया गया था। रविवार को दोनों घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना आदर्शमंडी पुलिस ने कस्बा बनत के मौहल्ला आजादनगर निवासी सलमान पुत्र रहमत उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्त के पास से चोरी की गई बाइक व चोरी का सामान बेचकर प्राप्त की गयी 1500 रुपये की नकदी बरामद की है।

हिंदी...