बदायूं, जुलाई 19 -- दहगवां। बदायूं-मेरठ हाइवे के नजदीक तिराहे पर एक बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला के रहने वाले देवेंद्र 30 वर्ष पुत्र गजराम और अंकित 11 वर्ष पुत्र छोटे शुक्रवार को अपने गांव से बाइक से थाना क्षेत्र के गांव दांदरा जा रहे थे। जैसे ही वे बदायूं-मेरठ हाइवे पर स्थित एक कॉलेज के सामने तिराहे पर पहुंचे और बाइक मोड़ी, उसी दौरान गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों...