किशनगंज, मई 16 -- पोठिया, निज संवाददाता (किशनगंज)। गुरुवार की सुबह किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क स्थित इलुआबाड़ी पानीसाल के निकट टैक्टर और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र निवासी वसी अहमद (60) ग्राम हल्दागांव जबकि दूसरा व्यक्ति किशनगंज थाना क्षेत्र निवासी साकिम उर्फ बबलू (30) निवासी पीपलताला पानीसाल पंचायत मोतीहारा तालुका के रूप में परिजनो ने की है। दुर्घटना की सूचना व मौत की खबर मिलते ही दोनों मृतक के गांव में कोहराम मच गया। पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसा किशनगंज थानाक्षेत्र में हुआ है। किशनगंज पुलिस दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। जानकारी के...