सीवान, दिसम्बर 22 -- तरवारा। जीबीनगर थाना क्षेत्र के गंडक नहर के समीप रविवार को बाइक व ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक सवार पंकज कुमार व सनोज कुमार कर्णपुरा मठिया से सहलौर की ओर जा रहे थे। तभी तरवारा कि तरफ से आ रही सीमेंट लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक के बीच आपस में भिडंत हो गयी। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और इस पर सवार पंकज कुमार व सनोज कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि इलाज के लिए दोनों युवकों को अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...