सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी स्टेट हाइवे पर चंदौना कॉलेज के समीप चार पहिया वाहन से टकराकर एक बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक सवार पिपराही के जितेंद महतों के पुत्र प्रिंस कुमार को एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन के लिए जख्मी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया। उधर पुपरी सुरसंड पथ पर बलहा गांव के समीप टेम्पों पलट गया। जिस वजह से टेम्पों में सवार कई लोग जख्मी हो गए। गम्भीर रूप से जख्मी वलहा के मो वकाउल्लाह अंसारी के पुत्र मो चांद अंसारी को एसडीएच, पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जबकि जनरेटर गिरने के क्रम में चपेट में आकर पुपरी के गुड्डू महतों जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...