आगरा, मई 4 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में गोला कुआं मोड़ के निकट सवारियों से भरे टेंपो व बाइक की भिडंत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक शनिवार को करीब पौने 12 बजे टेंपो चालक विशन कुमार पुत्र पप्पू निवासी कटरा मोहल्ला सोरों टेंपो लेकर कछला घाट से सोरों जा रहा था, इसमें नदीम पुत्र शमशाद निवासी लहरा रोड सोरों, शारदा पत्नी कृष्णा, मिथलेश पत्नी तेजेंद्र निवासीगण मोहल्ला मराठा कस्बा बिल्सी बदायूं थे, जैसे ही टेंपो गोला कुआं के समीप से गुजरा तभी बुलट बाइक से टक्कर हो गई। बाइक पर रामकेश पुत्र जागन निवासी प्रीतम नगर सहसवान बदायूं, जागन पुत्र भगवान दास निवासी तिलिया थाना उझानी बदायूं सवार थे। दुर्घटना म...