मुंगेर, जून 10 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के मानगढ़-सिंघिया माग्र में बजरंगवली मंदिर के पास सोमवार की शाम जुगाड़ गाड़ी एवं बाइक में हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी हुए दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर रेफर कर दिया। जख्मी युवकों में दशरथपुर निवासी पूरन चौधरी का पुत्र बादल कुमार एवं निशान कुमार जबकि तीसरा मानगढ़ गांव निवासी वकील चौधरी का पुत्र श्रवण कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...