पाकुड़, अक्टूबर 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर व तारानगर गांव जाने वाली मुख्य सड़क किनारे कुसमानगर गांव के निकट मंगलवार सुबह लावारिस अवस्था में एक बाइक व चाकू मिला। बाइक व चाकू देखकर लोग हैरत में आ गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी। कई लोगों ने तो बाइक मालिक की हत्या होने की आशंका भी जतायी। सड़क किनारे बाइक व चाकू पड़े रहने की बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी। लोग दूर-दूर से देखने के लिए आए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर बाइक व चाकू से संबंधित जानकारी स्थानीय लोगों से लिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह लोग जब तारानगर के रास्ते संग्रामपुर की ओर जा रहे थे तो देखा कि सड़क किनारे लावारिश अवस्था में बाइक व चाकू पड़ा है। पुलिस मौके पर आसपास तलाशी लिया। लेकि...