सहारनपुर, सितम्बर 21 -- शुक्रवार रात डंघेडा के जंगल में गोकशी करने पहुंचे गोकश पुलिस व हिंदू युवा शक्ति संगठन कार्यकर्ताओं से घिरता देख अपनी दो बाइक व गोकशी करने के उपकरण छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बाइक व उपकरण कब्जे में ले गोकशों की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम करीब 8:30 बजे हिंदू युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशस्वी आर्या को सूचना मिली कि डंघेडा के जंगल में पांच युवक गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिस पर यशस्वी आर्या ने पुलिस को सूचना दी तथा कार्यकर्ताओं के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे व पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। गोकश अपने को घिरता देख दो बाइक व गोकशी करने के उपकरण छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। हिंदू युवा शक्ति संगठन कार्यकर्ताओं ने अज्ञात गोकशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी रमेश ...