हाथरस, जून 24 -- हाथरस, संवाददाता। जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव मनीपुर कट पर सोमवार को मिनी बस ने बाइक सवाद दंपति को रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पति को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय पति ने भी दम तोड़ दिया। जनपद मथुरा के महावन निवासी गिर्राज पुत्र चरन सिंह सोमवार को अपनी 50 वर्षीय पत्नी मिथलेश के साथ बाइक से अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव असरोई के निकट स्थित गांव डेंगरा जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे से होते हुए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे के मनीपुर कट पर पहुंची तो पीछे से आ रही मिनी बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए। यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति द्वारा घायलों को अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मिथलेश को ...