सीतामढ़ी, अप्रैल 21 -- पुपरी। पुपरी मधुबनी व चोरौत यदुपट्टी पथ पर बाइक व ऑटो दुर्घटना में दो महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक दुर्घटना में जख्मी बाजितपुर के कपिल अंसारी की पत्नी फरजाना खातून व ऑटो से गिरकर जख्मी मानिकचौक निवासी विजय ठाकुर की पत्नी सुशीला देवी को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती किया गया है। जख्मी दोनों महिला का उपचार करते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार फरजाना खातून दो बाइक के टकराने से जख्मी हो गए। जबकि सुशीला देवी ऑटो के पलटने के क्रम में जख्मी हो गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...