भभुआ, नवम्बर 24 -- भभुआ। एनएच 219 पर बबुरा नदी के पास बाइक व ऑटो की टक्कर में तीन महिला परीक्षार्थी सोमवार को घायल हो गईं। घायलों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी जवाहर सेठ की 19 वर्षी बेटी श्वेता कुमारी, मोहनियां थाना क्षेत्र के मझाड़ी निवासी उपेंद्र शर्मा की 20 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी, उपेंद्र सिंह की 19 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी शामिल हैं। तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फोटो- 24 नवंबर भभुआ- 14 कैप्शन- सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में घायल छात्राओं का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। अभिनेता के निधन पर साहित्यकारों ने जताया शोक भगवानपुर। प्रखंड के साहित्यकारों ने हिन्दी फिल्म के मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र कुमार के 81 वर्ष की उम्र में बीमारी से मुंबई में सोमवार को निधन होने पर शोक जताया है। भो...