मधुबनी, नवम्बर 13 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही थाना क्षेत्र के सोलाडी के निकट गुरुवार को अहले सुबह एक ऑटो व बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसें में ऑटो पर सवार सात व्यक्ति जहां जख्मी हो गये वहीं बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तुलसियाही गांव के तेजनारायण उर्फ तेजू यादव के रुप में की गई है। यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। घटना में टक्कर के बाद ऑटो पलट गयी। ऑटो लौकहा की ओर से आ रही थी और बाइक चालक अपने घर से कहीं जा रहा था। कुहासे के कारण ऑटो चालक संतुलन खो दिया और बाइक से टकरा गया। टक्कर के बाद सभी सड़क पर इधर उधर गिर गये। ऑटो पर सवार जख्मियों में झझरी के सहदेव मंडल 35 वर्ष,किशन कुमार 18 वर्ष,रिवता कुमारी 30 वर्ष,पार्वती देवी 35 वर्ष,दीपक कुमार 66 वर्ष सिद्धार्थ मंडल,सात वर्ष एवं रोहन कुमार 12 वर्ष शामिल है। जख्मियों की बाब...