बेगुसराय, मई 8 -- मझौल। गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मथवा वार्ड नंबर 05 निवासी कौशल कुमार यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने मंझौल थाना में प्राथमिक की संख्या 38/25 मोटरसाइकिल एवं एंड्राइड सेट मोबाइल के छिनतई की घटना की प्राथमिकी सात मई को की दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित 06- 05- 2025 को गढ़पुरा थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर निवासी अपने ममेरा भाई अमित कुमार यादव के साथ अपने काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से बेगूसराय से घर वापस आ रहा था। मोटरसाइकिल मेरे ममेरा भाई अमित कुमार चल रहा था। रात में समय करीब 8:30 बजे मंझौल गढ़पुरा पथ पर मंझौल थाना अंतर्गत मनिगाछी के पास पहुंचे, पीछे से एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मेरे मोटरसाइकिल में ठोकर मार कर गिरा दिया। पीछे बैठा हुआ युवक पिस्तौल का भय दिखाकर मेरे भाई अमित कुमार से मोटरस...