सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में पूरे स्टाफ का वेतन रोका लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर प्राइमरी स्कूल का मामला सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर प्राइमरी स्कूल का शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल साइट पर वारयल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। वीडियो में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हेड मास्टर को जमीन पर पटक कर पीट रहे हैं। मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बीएसए ने स्कूल के पूरे स्टॉफ का वेतन रोकते हुए जांच के आदेश दिए हैं। कंपोजिट विद्यालय तुलसीनगर में कार्यरत शिक्षक राम गोपाल अपनी बाइक परिसर में खड़ी करके गांव में कहीं चले गए थे। इस दौरान किसी बच्चे ने उनकी बाइक स्टार्ट कर दी। लौट कर आने के बाद शिक्षक राम गोपाल गुप्ता प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता पर ...