मेरठ, जनवरी 15 -- मवाना। मवाना थाना क्षेत्र के गांव मीवा निवासी तीन दोस्त मंगलवार शाम छह बजे बाइक से गांव लौट रहे थे। गांव से पहले रजवाहे पर उनकी बाइक को सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीन दोस्त बाइक से गिरकर घायल हो गये। बाइक चला रहे मीवा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के अनुसार आकाश बीए के दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को वह मेरठ से मवाना आया और मवाना से बाइक लेकर अपने घर लौट रहा था। बाइक पर गांव मीवा निवासी उसके दो दोस्त पंकज और मनीष भी थे। जैसे ही बाइक गांव से पहले रजवाहे के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त ...