नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत में कार खरीदना अब पहले जैसा मुश्किल नहीं रह गया है। आज मार्केट में कई ऐसी बजट फ्रेंडली कारें मौजूद हैं, जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स, बढ़िया माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती हैं। अगर आप अपनी पहली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई 5 कारें आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगी। आइए जरा विस्तार से इन पांचों की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज1- मारुति ऑल्टो K10 मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका माइलेज 24 kmpl से 33km/kg (CNG) तक जाता है। अगर बात सबसे सस्ती, भरोसेमंद और फ्यूल-इफिशिएंट कार की हो, तो ऑल्टो K10 नंबर-1 कार है। ये छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार है। इसका मेंटेनेंस भी कम और रीसेल वैल्यू भी शानदार है। 2...