श्रावस्ती, मई 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस ने बाइक वर्कशॉप पर छापेमारी कर चोरी की एक बाइक बरामद की। साथ ही बाइक चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें थाने लाकर जेल भेज दिया गया। सुपनीश शर्मा पुत्र जैवेन्द्र प्रसाद निवासी बैरिहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ने गुरुवार को इकौना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि किसी काम से इकौना के मध्यनगर आया था। 25 मई को उसकी काले रंग की स्पलेंडर बाइक मध्यनगर गांव से चोरी हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज किया और बाइक की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इकौना के इकौना भिनगा बाईपास स्थित हनीफ मोटर केयर की दुकान पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। बरामद...