शामली, दिसम्बर 23 -- धोखाधड़ी कर दूसरे व्यक्ति के दस्तावेजों पर फर्जी फोटो लगाकर ऑटो मोबाइल से बाइक लेने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कब्जे से धोखाधड़ी से प्राप्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। पूरा मामला जून 2025 का है, जब पीड़ित नवाब अली पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम झारखेड़ी, थाना कैराना ने थाना कांधला में तहरीर दी थी कि उनके नाम और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रूद्रा ऑटो मोबाइल कांधला से किसी ने फर्जी फोटो लगाकर मोटरसाइकिल लोन पर ले ली है। इस तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस टीम ने दोअभियुक्तों को फर्जी लोन की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त ने अपने नाम अक्षय चौहान पुत्र जगरूप...